6 ग्राम हिरोईन के साथ आरोपी गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत परसौना कन्वेयर बेल्ट के पास से मुख्बिर की सूचना पर खुटार चौकी पुलिस ने एक आरोपी को 6 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन के साथ गिरफ्तार कर 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। बाजार में 6 ग्राम हेरोईन की कीमत लगभग 30 हजर रूपये बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06.03.2022 को चौकी प्रभारी खुटार उनि अभिषेक पाण्डेय को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कन्वेयर बेल्ट नहर के पास परसौना में कमलेश वर्मा पैदल मादक पदार्थ हेरोईन बिक्री हेतु लेकर शमा करीबन 6-7 बजे आयेगा जिसको घेराबंदी कर पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल उनि अभिषेक पाण्डेय द्वारा रेड कार्यवाही करायी गयी जो मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचकर देखे तो मुखबिर के बताये अनुसार एक व्यक्ति कन्वेयर बेल्ट नहर के पास पैदल आते दिखा जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया एवं जिसका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम कमलेश कुमार वर्मा पिता रामचन्द्र वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी खुटार चौकी खुटार थाना बैढ़न जिला सिंगरौली म0प्र0 का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ स्मैक (हेरोईन) 06 ग्राम बरामद हुई जिसे धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र सिंह, अति पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिवकुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर श्री देवेश पाठक के मार्ग दर्शन तथा कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन मे चौकी प्रभारी खुटार उनि अभिषेक पाण्डेय द्वारा संपन्न की गयी। कार्यवाही में सउनि बाबूलाल सेन, प्रआर गुलाब सिंह, गणेश मीणा, दयाशंकर शर्मा, राय सिंह, अशोक प्रताप सिंह, आरक्षक सुमित अर्मा, दशरथ मांझी एवं राजेश यादव की महत्तवपूर्ण भूमिका रही है।