रेडक्रॉस सिंगरौली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में महिलाओं को जागरूक एवं उनके सम्मान हेतु अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8मार्च) मनाया गया ।
महिलाएं समाज का एक अहम हिस्सा हैं लेकिन वक्त के साथ महिलाएं समाज और राष्ट्र के निर्माण का एक अहम हिस्सा बन चुकी हैं। घर-परिवार से सीमित रहने वाली महिलाएं जब चारदीवारी से बाहर निकल अन्य क्षेत्रों की ओर बढ़ी तो उन्हें अभूतपूर्व सफलता मिलने लगी। खेल जगत से लेकर मनोरंजन तक, और राजनीति से लेकर सैन्य व रक्षा मंत्रालय तक में महिलाएं न केवल शामिल हैं बल्कि अहम भूमिका निभा रही हैं। महिलाओं की इसी भागीदारी को बढ़ाने और अपने अधिकारों से अनजान महिलाओं को जागरूक करने व उनके जीवन में सुधार करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।
इंटरनेशनल वीमेंस डे मनाये जाने की शुरुआत 28 फरवरी 1908 में अमेरिका के न्यूयोर्क शहर में करीबन 15000 महिलाओं के प्रदर्शन से हुयी थी। महिलाओं द्वारा यह आंदोलन पुरुषों के समान अधिकार और मतदान का अधिकार पाने के लिए किया गया था।
इस दिन को मनाने का खास मकसद समाज में महिलाओं को बराबरी को हक दिलाना है। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिंगरौली जिले के तहसीलदार श्रीमती प्रीति सिकरवार, आरती पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि श्रीमती बबिता जैन, श्रीमती मनोरमा शाहवाल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजेश राम गुप्ता, रेडक्रॉस चेयरमैन एस डी सिंह, सचिव डॉ डी के मिश्रा एवं अन्य सदस्यगण की गरिमामयी उपस्थिति रही ।इस अवसर पर ब्लड सेंटर सेवायुक्त सुनीता शाह, शिवानी सिंह, रेशमा, रामकली रजक एवं डीडीआरसी सेवायुक्त मुकुल किशोर, विकास तिवारी,श्यामबाबू यादव, राधा साकेत, देवयानी शुक्ला, केंद्रीय कार्यालय सेवायुक्त अरविंद विश्वकर्मा, बालिका खुला आश्रय गृह सेवायुक्त शिरीन,अर्चना पांडेय, वंदना तिवारी, रश्मी सिंह, रोशनी तिवारी, प्रतिमा वर्मा इत्यादि लोगो का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।