अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
खुशहाल महिला खुशहाल परिवार विषय पर प्रजापिता ब्रह्माकुमरी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हुये कार्यक्रम

वैढ़न,सिंगरौली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र विंध्यनगर सिंगरौली द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए शासकीय कन्या महाविद्यालय बैढ़न, पुलिस कॉलोनी बैढ़न एवं सीआईएसफ एनसीएल अमलोरी मे महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसका मुख्य विषय रहा खुशहाल महिला खुशहाल परिवार भोपाल से पधारे अतिथि संकाय बीके वंदना बहन बीके दीपन भाई ने महिलाओं की भूमिकाओं पर प्रकाश डालते हुए उनके बढ़ते हुए कदमों को सराहना दीद्य बीके दीपक भाई ने कहा कि ईश्वर ने महिलाओं में बहुत सारे गुण दिए हुए हैं परंतु हम अपनी गुणों एवं शक्तियों को भूले हुए हैं सबसे बड़ा गुण है माता का माता जननी होती है जो सृष्टि का निर्माण करती है यह महिलाओं के लिए गर्व की बात है।
भारतीय संस्कृति में महिलाओं को देवी मां दुर्गा मां सरस्वती मां लक्ष्मी का यथोचित सम्मान प्राप्त हैद्य महिलाएं शक्तियों गुणों का भंडार है परंतु अपनी इन शक्तियों का विकास करना भी महत्वपूर्ण हैद्य बीके वंदना बहन ने , अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को बधाई दी और कहां कि महिलाएं समाज की एवं परिवार की दूरी होती हैं बच्चों के विकास मे उनका महत्वपूर्ण योगदान होता है बच्चे वही संस्कार धारण करते हैं जो वह अपने घर में माता-पिता से सीखते हैं मुख्य रूप से माता जो कुछ बच्चों को सिखाती है बच्चे उसका स्वरूप बन जाते हैं इसलिए महिलाओं को अपने घर का वातावरण शांत और सुखदाई बनाना बहुत जरूरी है जिसके लिए राजयोग का अभ्यास अत्यधिक महत्वपूर्ण है स्वयं की उन्नति के साथ-साथ वह परिवार की उन्नति भी कर सकती हैं। अंत में सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया गया सभी ने साइलेंस में बैठकर कुछ समय मैडिटेशन किया।