मध्य प्रदेश
होली पर कोयला परिवहन रहेगा प्रतिबंधित

वैढ़न,सिंगरौली। होली त्यौहार के मद्देनजर जिलें में कोयला परिवहन तथा लोडिंग, अनलोडिंग एक दिन के प्रतिबंधित रहेगा।
एसडीएम सिंगरौली द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ८ मार्च के होली का त्यौहार एवं शब ए बारात को दृष्टिगत रखते हुये सिंगरौली जिले के अंतर्गत एनसीएल गोरबी ब्लाक बी, अमलोरी,निगाही, जयन्त, दुद्धीचुआ, झिंगुरदह एवं रेलवे साईडिंग मोरवा, महदईया, गोंदवाली, बरगवां से सड़क मार्ग से परिवहन होने वाले कोयला वाहन तथा पड़ोसी राज्य से सिंगरौली जिले में दिनांक ०७ मार्च २३ के रात्रि ९ बजे से ८ मार्च २३ के रात्रि ९ बजे तक कोयला लोडिंग अनलोडिंग एवं सड़क मार्ग से कोयला परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।