मध्य प्रदेश

नवजीवन रहवासी कल्याण समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

सिंगरौली।

नवजीवन रहवासी कल्याण समिति शहर में जहां एक और रहवासियों के लिए मोहल्ले में स्थापित सार्वजनिक व्यवस्थाओं के रखरखाव और उन्नयन को लेकर पहचान रखती है वहीं उनके बीच समरसता, समभाव और सामाजिक शोहार्द्रता बनाए रखने के लिए जानी जाती है। यह समिति सिंगरौली नगर निगम की एकमात्र रहवासी संघ है जो अपने उपविधि में वर्णित गतिविधियों को अक्षरस: अंजाम देती है । जैसे अभी हाल ही में इस वर्ष कि 1 जनवरी को हर्रई आवासीय योजना वार्ड 32 के लगभग 150-200 परिवारों के रहवासी नवजीवन भवन में एक छत के नीचे नव वर्ष उत्सव मना कर पलों को यादगार बनाया था ।ठीक वैसे ही 8 मार्च को होली पर्व पर इतने ही परिवारों के लगभग 600 से 700 सदस्यों ने बड़े ही धूमधाम से मस्ती के साथ मिलन को अंजाम दिया। समिति की ओर से फूल,रंग, अबीर,गुलाल की व्यवस्था के साथ-साथ ड्रेस के लिए टी-शर्ट और खाने पीने के लिए तमाम तरह के व्यंजनों के साथ ठंडई की भी व्यवस्था की गई थी।

 

समिति के संरक्षक श्री आर एस बघेल और समिति के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल ने वहां उपस्थित सभी रहवासियों से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की और हंसी ठिठोली कर खूब मस्ती की। नवजीवन भवन में एक छत के नीचे पुख्ता इंतजाम के बीच मोहल्ले भर के बच्चे, बूढ़े, युवा, महिला पुरुष सभी ने रंगों की तरंगों में समाए रहकर व्यंजनों का आनंद लेते हुए खूब मस्ती काटी।समिति के सचिव एसडी गर्ग ने बताया कि समिति हर वर्ष ऐसे आयोजनों को अंजाम देती रहती है जिसमें समिति के पदाधिकारियों और रहवासियों का खूब सहयोग भी मिलता है।

कार्यक्रम की तैयारी के लिए समिति के उपाध्यक्ष शाहनवाज,कोषाध्यक्ष सत्यनारायण बंसल,संयुक्त सचिव समीर सिंह, अजय अग्रवाल कार्यकारी सदस्य आनंद अग्रवाल,अरविंद दिवाकर, राजेश गुप्ता,रंजन वर्मा, एके सिंह, दिग्विजय सिंह, तारकेश्वर गुप्ता, सर्वेश सिंह,कशिश बंसल,डीके गोयल, संजय मिश्रा, अभिजीत घोष, शत्रुघन सिंह गौरव अग्रवाल आदि ने खूब मेहनत किया और लोगों के शामिल होने पर आभार व्यक्त किया।

 

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV