मध्य प्रदेश

चोरों ने कंप्यूटर की दुकान को बनाया निशाना,लाखों के सामान का किया सफाया

मामला रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत खड्डी चौकी के ग्राम चकडौर का

 

सीधी/- एक तरफ जहां खुशियों का माहौल था वहीं सभी लोग रंगों से सराबोर होते हुए नजर आ थे।ऐसे ही एक घर में मातम सा छा गया है जब उस घर में रखा सारा सामान व कंप्यूटर सहित चोर ले उड़े।पूरा मामला सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत खड्डी चौकी के ग्राम चकडौर का है। जहां रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया। गौरतलब हो कि दुकान कंप्यूटर की थी जहां पर ऑनलाइन का सारा सामान रखा हुआ था।साथ ही डीजे का सामान भी रखा हुआ था।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चकडौर के नीरज कंप्यूटर नामक दुकान में लाखों रुपए के रखें सामान को चोरों द्वारा चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया है।

दरअसल मामला रात का था और सुबह होली का त्यौहार था।वहीं चोरों ने हाथ साफ करते हुए दुकानदार के होश उड़ा दिए।दुकानदार नीरज गुप्ता को जब पता चला कि उसकी दुकान से चोरों ने दुकान में रखे पूरा का पूरा लगभग 5 लाख के आसपास का सामान चोरी कर लिया तो मानों उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई।चोरों के आतंक ने खुशी में जहर घोल दिया।बता दें कि लचर पुलिसिंग व्यवस्था पर भी नाना प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं।लोगों का तो कहना यहां तक है कि चोरों को पुलिस का कतई कोई भय नहीं है‌।चोरों का भी अपना यह चोरी का धंधा खूब फल फूल रहा है।जाहिर सी बात है सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी जिनके कंधे पर हो और जनसामान्य उन पर भरोसा कर अपने आप को सुरक्षित महसूस करता हो।ऐसे में जब इस प्रकार की वारदातें होती हैं तो निश्चित ही पुलिसिंग व्यवस्थाओं पर भी सवालों का खड़ा होना लाजिमी है।खैर अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस चोरी गए सामान को बरामद कर पाने में कामयाब हो पाएगी या फिर चोरों के हौसले इसी प्रकार बुलंदियों को छूते रहेंगे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV