मध्य प्रदेश

80 किसानों को उन्नत किस्म के सप्त सब्जी बीजो का हिंडालको महान ने किया वितरण

किसानों की आर्थिक आय बढ़ाने के लिए उठाया कदम

सिंगरौली।  हिंडालको महान के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के तहत हिंडालको महान परियोजना के आसपास के इलाकों के किसानों को सब्जी के बीज का वितरण किया गया।जिसमे अस्सी किसानों ने सात प्रकार के उन्नत किस्म सब्जियों के बीज पाकर हिंडालको महान के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंडालको महान के सुरक्षा विभाग प्रमुख गिरिजा पंडा ने फीता काटकर बीज वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की ।

 

कार्यक्रम में सीएस.आर.विभाग से धीरेंद्र तिवारी व बीरेंद्र पाण्डेय शामिल हुए,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिजा पंडा ने किसानों का राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका बताया,और कहा कि जिस देश के किसान खुशहाल होते हैं वो देश अनवरत विकास की गाथा लिखते हैं। हिंडालको का ये छोटा सा सहयोग किसानों के आय वर्धन में सहायक होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुये बीरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि हिंडालको महान द्वारा यह 7 सब्जियों का बीज किट जिसमे तरबूज,खरबूज, भिंडी,मिर्ची,खीरा,नेनुआ, लौकी,के उन्नत किस्म के बीज हैं जो घरों में बागवानी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आप लोगों को वितरण किया जा रहा है ।

 

घरों में सब्जी की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा परिवार के पोषण का स्तर बढ़ाने के इस उद्देश्य से यह बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।कार्यक्रम का सफल आयोजन में देवेश त्रिपाठी,जियालाल,अरविंद बैश्य व खलालू का विशेष योगदान रहा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV