मध्य प्रदेश

सीआईएसएफ के 54 वे स्थापना दिवस पर की गई भव्य परेड, शास्त्रों व अग्निशमन सुरक्षा का किया गया प्रदर्शन, जन मानस को दी गई अग्नि से सुरक्षा की जानकारी

तन मन से समर्पित होकर राष्ट्र धर्म को निभाती है सीआईएसफ : आलोक कुमार

सिंगरौली। देश के लगभग सभी एयरपोर्ट, बंदरगाहों, कल कारखानों, संसद भवन, लाल किला, मेट्रो तथा भारत सरकार के महत्वपूर्ण सभी उपक्रमों की सुरक्षा करते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल विदेशों में भी अपनी सेवा दे रही है द्य राष्ट्र के हर कोने में बल की उपस्थिति यह दर्शाती है कि सशस्त्र बलों में सीआईएसएफ का कितना महत्व है द्य रांची में हुई एक घटना के बाद सन 1969 में महज 3 हजार बल सदस्यों से शुरू हुई द्य इस बल के सदस्यों की संख्या आज एक द्यड्डद्मद्ध 80 हजार के लगभग पहुंच गई है द्य जिसका आज 54 वा स्थापना दिवस मना रहे हैं द्य इस अवसर पर अपने कर्तव्य को निभाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों और कार्यरत अधिकारियों व सदस्यों, उनके परिवारिक सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए एनसीएल अम्लोरी परियोजना के एरिया महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार ने अपने उद्बोधन व्यक्त किए द्य उन्होंने कहा कि सीआईएसफ तन मन से समर्पित होकर राष्ट्र धर्म निभाती है द्य शुक्रवार को स्थापना दिवस के अवसर पर उप कमांडेंट श्री वरूण कुमार पांडेय ने कहा कि हमारा जोश और जज्बा हमेशा बरकरार रहा है ।

कोविड की महामारी का वक्त रहा हो या फिर किसी भी अग्नि दुर्घटना की सूचना जिला प्रशासन और एनसीएल प्रबंधन के साथ कदमताल मिलाकर हमारे बल के सदस्य समाज को जागरूक करते हुए अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं द्य उससे अलग हटकर हमने समाजिक कार्यों, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण, सर्दी गर्मी में स्थानीय लोगों की सेवा के लिए अपने कदम उठाए हैं द्य जिसकी वजह से हमने अपने आसपास के गांव में रहने वाले लोगों का भी विश्वास जीता है, इसे हमेशा कायम रखना होगा द्य इस मौके पर संरक्षिका सदस्यों तथा एनसीएल अमलोरी परियोजना के श्री रणधीर सिंह ( स्टाफ ऑफिसर ईएण्डएम) श्री पी के सिंह ( स्टाफ ऑफिसर माइनिंग) श्री प्रवेश कुमार त्रिपाठी (एसओपी), श्री सचिन पाटील (प्रोजेक्ट ऑफिसर), श्री अरशद अली खान ( खान प्रबंधक )तथा एनसीएल परियोजना के अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे द्य इनकी गरिमामय उपस्थिति में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली के बल सदस्यों ने श्री वरुण कुमार पांडे (उप कमांडेंट ) के मार्गदर्शन में भव्य परेड तथा विभिन्न डेमो का प्रदर्शन किया द्य श्री आदित्य कुमार (सहायक कमांडेंट/ अग्नि ) तथा अन्य अधिकारी गण एवं बल सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर अम्लोरी परियोजना के परेड ग्राउंड में बल के द्वारा फुल डेस परेड निरीक्षक/ कार्य डी के पांडे के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि एरिया महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली तत्पश्चात सीआईएसफ की अग्नि सुरक्षा यूनिट के द्वारा आग से बचाव और बुझा के तौर-तरीके बताए गए द्य खास एलपीजी सिलेंडर से घर में अचानक भड़क उठने वाली आग से त्वरित बचाव के लिए उपाय सुझाए । उपस्थित लोगों ने आग को बुझाने के लिए सिलेंडर में लगे पाइप को मोड़ कर उस पर गीला कपड़ा डालकर और प्लास्टिक की बाल्टी से ढक कर आग पर नियंत्रण पाने का प्रदर्शन भी किया  ।

बल सदस्यों का किया प्रोत्साहन: केऔसूबल के सदस्यों के द्वारा सेल्फ डिफेंस, स्नैपशॉट इन फायरिंग, योगा, फायर फाइटिंग आदि का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया द्य जिससे अम्लोरी का सीआईएसफ परेड ग्राउंड जगमगा उठा एवं वहां पर उपस्थित सभी गरिमामई महानुभाव की तालियों की गड़गड़ाहट लगातार बचती रही ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV