मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सिंगरौली की गरीब महिलाएं प्रभारी प्रबंधक से त्रस्त होकर छोड़ना चाहती हैं समूह
समूह की महिलाओं का आरोप-नहीं मिलता काम

काल चिंतन संवाददाता
चितरंगी,सिंगरौली। म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सिंगरौली क्षेत्र की गरीब महिलाएं जिला सहित खंड प्रभारी प्रबंधक से त्रस्त होकर समूह छोड़ना चाहती हैं। महिलाओं का कहना है कि आजीविका मिशन खंड चितरंगी के सतीश वर्मा प्रभारी प्रबंधक वर्षों से समूहों के गरीब महिलाओं का आर्थिक शोषण कर रहे हैं।
ज्योति महिला स्व सहायता समूह की सचिव कुसुम गुर्जर ने अधिकारियों सहित अध्यक्ष के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है तथा कहा है कि इसमें बैंक प्रबंधक भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। कुसुम गुर्जर का कहना है कि बैठक का फर्जी प्रस्ताव समूह सचिव का फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से सांठगांठ बनाकर सतीश वर्मा द्वारा लाखों रूपये निकलवाया गया जिसकी जांच कराने हेतु कुसुम गुर्जर ने मांग किया है।
कुसुम का कहना है कि 181सहित कई लिखित शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। थक हारकर मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सिंगरौली क्षेत्र की गरीब महिलाएं समूह को छोड़ना चाहती हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा लागू सिस्टम के चलते अधिकारी सहित तथाकथित सामाजिक दलाल मौज कर रहे हैं। जबकि समूह की अशिक्षित महिलाएं बैंक की कर्जदार हो गयी हैं।