मैहर में देवी दर्शन करना हुआ महंगा, 116 से 150 रुपए हो गया रोपवे का किराया, दिग्विजय सिंह ने साधा बीजेपी पर निशाना

सतना. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तीन दिवसीय विंध्य क्षेत्र के दौरे पर हैं. वे शुक्रवार को सतना पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए रोपवे कंपनी से सांठगांठ होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये सेवा का माध्यम नहीं, बल्कि लूट खसोट का माध्यम बन गया है. इस अवसर पर उन्होंने मैहर को जिला बनाने की बात भी कही.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि 1 फरवरी को रोपवे का किराया 116 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया जाता है. यह भी जानकारी मिली है कि रोपवे कंपनी के साथ भाजपा के नेताओं की सांठगांठ हो चुकी है. भाजपा यानी भ्रष्टाचार. उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व और भ्रष्ट अधिकारी मिल कर व्यवसाय करते हैं. उनके लिए रोपवे सेवा का माध्यम नहीं है लूट खसोट का माध्यम है. भाजपा के राज में गायों को मारा जा रहा है. पैसे लेकर गायों को बेचा जा रहा है. भाजपा धर्म का दुरुपयोग कर रही है.
मैहर को बनाएं जिला
सर्किट हाउस लूट मामले में पूर्व सीएम ने सीधे पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि लूट की मोटरसाइकिल से हत्या की गई, इसके बावजूद रिपोर्ट नहीं लिखी गई. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि मैहर को जिला बनाना चाहिए, मैहर को जरूरत है जिला बनने की. दिग्विजय सिंह ने कहा भाजपा आदिवासियों पर खर्च होने वाले पैसों को बड़े-बड़े पंडालों में खर्च किया जा रहा है. भाजपा नेता आदिवासियों की जमीन खरीद रहे हैं, और सीमेंट फैक्ट्रियों को बेच रहे हैं, आदिवासियों का शोषण कर रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा संगठन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य केवल कैसे खरीद फरोख्त कर सत्ता हासिल करें, बस इतना है.
Source