मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 13 मार्च को द्वारका धार्मिक स्थल के लिए 248 तीर्थ यात्री होगे रवाना

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यरमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत द्वारका धार्मिक स्थलल के लिए जिले के 248 तीर्थ यात्री दिनांक 13.03.2023 को विशेष ट्रेन से सरईग्राम रेल्वेध स्टेाशन से पूरे सम्मोन के साथ तीर्थ् यात्रा के लिए रवाना किये जायेगें एवं तीर्थ यात्री 18 मार्च को द्वारका धार्मिक स्थ ल जिले के लिए वापस होगें । उक्ते संबंध में अपर श्री डी.पी. वर्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को रेल्वे स्टेशन तक पहुचाने हेतु विशेष बसों की भी व्यीवस्था की गई है । जिसके तहत तहसील सिंगरौली, सिंगरौली, नगर, देवसर, माड़ा एवं चितरंगी के तीर्थ यात्रियों को प्रात: 6 बजे तहसीलों से रवाना किया जाकर सरईग्राम रेल्वेत स्टेशन पहुचाया जायेगा ।
अपर कलेक्टेर श्री वर्मन ने तीर्थ यात्रियों से अपील किया है अपने क्षेत्र के तहसील मुख्योलयों में पहुचे ताकि निर्धारित समय से बस रेल्वेर स्टेंशन लिए रवाना हो सके ।