मध्य प्रदेश

जियावन पुलिस ने अवैध रेत परिवहन में लगे ट्रैक्टर वाहन को किया जप्त

 

वैढ़न,सिंगरौली। इन दिनों अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशानिर्देश व अति.पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं एसडीओपी देवसर वीरेंद्र सिंह धार्वे जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक संतोष तिवारी के नेतृत्व में थाना जियावन की गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक 11 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए ग्राम सोनगढ महान नदी में बिना नम्बर की लाल कलर का महिन्द्रा कम्पनी का ट्रैक्टर क्र. का चालक रेत लोड करके नदी से ले जा रहा था जो पुलिस को देखकर ट्राली को खाली कर भागने पर नदी मे फस जाने चालक व्दारा ट्रेक्टर को छोड कर भाग गय जिसे मौके से जप्त कर ट्रैक्टर को सुरक्षित थाना परिसर खड़ा कराया गया तथा अपराध क्रमांक 80/2023 धारा 379, ताहि.4/21 खनिज एक्ट का प्रकरण पंजीयन कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से-निरीक्षक संतोष तिवारी,उनि. प्रदीप सिह, एन. पी. तिवारी, सउनि. मोहनलाल प्रजापति, प्र. आर.317 राज बहोत रावत ,आशीष द्विवेदी, अनिल साकेत, आर.गोतम कुमार , खुम सिंह ,प्रवीण कुमार, विपुल पाठक ,सुरेश द्विवेदी ,यशपाल आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रहा ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV