मध्य प्रदेश

पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे का होली मिलन सह वार्षिक कार्ड वितरण समारोह संपन्न

मुडवानी इको पार्क में हुआ आयोजन, सैकड़ो की संख्या में संघ के पदाधिकारी व सदस्य हुये शामिल

वैढ़न,सिंगरौली। देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट जिला इकाई सिंगरौली का वार्षिक परिचय पत्र वितरण सह होली मिलन समारोह जिले के मनमोहक पर्यटनस्थल मुडवानी इको पार्क में रविवार को संपन्न हुआ।


आईएफडब्लयूजे प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश संयुक्त सचिव बी.पी.सिंह, प्रदेश सचिव दिनेश पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में संभाग, जिले तथा ब्लाकों के तमाम पाधिकारी सदस्य उपस्थित होकर होली मिलन समारोह तथा वार्षिक कार्ड वितरण समारोह का हिस्सा बने। इस दौरान जिले भर से पहुंचे पत्रकारों ने मुडवानी डैम में वोटिंग का भी आनंद लिया साथ ही सहभोज में शामिल हुये। कार्यक्रम मेें ं लगभग एक सैकड़ा पत्रकारों की उपस्थिति रही।
पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे द्वारा हर वर्ष संगठन के पुराने सदस्यों को नया वार्षिक परिचय पत्र तथा नये सदस्यों को परिचय पत्र का वितरण किया जाता है। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा संगठन के नये तथा पुराने सदस्यों, पदाधिकारियों को परिचय पत्र वितरित किया गया।


होली मिलन समारोह में संघ के नये व पुराने सदस्यों, पदाधिकारियों द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गयीं। इस दौरान संभागीय महासचिव राज किशोर पाण्डेय, जिलाध्यक्ष अजय द्विवेदी, महासचिव नीरज पाण्डेय, उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता, राजेन्द्र अग्रहरी, राघवेन्द्र सिंह गहरवार, अमित पाण्डेय, लवकुश तिवारी, बबलू विश्वकर्मा, सचिव ओम प्रकाश तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष वैढ़न राज कुमार सिंह, ब्लाक अध्यक्ष चितरंगी आर.पी.सोनी, गणेश चतुर्वेदी, डा. कुणाल सिंह, सर्वजीत चौबे, बृजेश शुक्ला, राहुल तिवारी सहित संघ के तमाम पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV