52 वे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत सासन पावर द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली

वैढ़न,सिंगरौली। 52 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत शानिवार दिनांक 11.03.2023 को सासन पावर परिसर में जागरूकता रैली निकाली गई । कम्पनी के सी.ई.ओ. ,श्री सचिन महापात्रा, स्टेषन डायरेक्टर श्री आनंद देषपाण्डे, संरक्षा प्रमुख श्री जितेन्द्र प्रसाद ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया , रैली सर्विस बिल्डिंग से मुख्य मटेरियल गेट के बाहर से होकर प्रमुख मार्ग से भ्रमण करते हुये कम्पनी के सर्विस बिल्डिंग परिसर पहुॅची ।
इस मौके पर कम्पनी के सी.ई.ओ.,श्री सचिन मोहापात्रा, स्टेषन डायरेक्टर श्री आनंद देषपाण्डे, संरक्षा प्रमुख श्री जितेन्द्र प्रसाद, कोल हैंडलिंग के प्रमुख श्री विजय पिंपलापुरे, सुरक्षा प्रमुख श्री रवी मिश्रा, प्रशासन विभाग के प्रमुख श्री वीएन मूर्ति, प्रचालन प्रमुख श्री सुनील गुप्ता, यांत्रिक प्रमुख श्री अरूण जेना , श्री अनुराग केषरी , श्री राकेश श्रीवास्तव , श्री निषांत कुमार गुप्ता, श्री बी बी धर, श्री अर्नव भौमिक, श्री संजीव नायर एवं श्री प्रवीण सिंह आदि उपस्थित रहे। सुरक्षा संम्बन्धित नारे लगाते हुये रैली का संचालन उपरोक्त प्रमुखों के सानिध्य में किया गया , उनके हाथों मे जन चेतना बोधक नारे लिखी हुई तख्तियॉ थी (जैसे- जय सुरक्षा, हमारा उद्वेष्य शून्य दुर्घटना आदि) समायोजित रैली मे तकरीबन एक हजार लोग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें कर्मचारी और एवं प्लांट परिसर में कार्यरत कामगार रहे । इस कार्यक्रम मे सी.ई.ओ. श्री सचिन मोहापात्रा ने कार्यस्थल पर सुरक्षा के महत्व को बताया और कार्यक्षेत्र मे सुरक्षित तरीके, सुरक्षा संसाधन का उपयोग एवं सुरक्षित कार्य प्रणाली को अपनाना परियोजना परिसर मे कार्य कर रहे प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। सुरक्षा नियमों के पालन पर बचनबद्वता जाहिर किया। स्टेषन डायरेक्टर श्री आनंद देषपाण्डे ने अपने उद्बोधन मे बताया की हमें हर दिन को सुरक्षा दिवस की तरह मनाना है, सुरक्षा को हमें दैनिक कार्यो मे समाहित करते हुये सुरक्षित कार्य करना है । इसी तारतम्य मे संरक्षा प्रमुख श्री जितेन्द्र प्रसाद ने अपने उद्बोधन मे बताया कि कार्यस्थल पर सुरक्षित कार्य करके हम अपने कम्पनी को प्रसंसनीय एवं सम्मानित संस्था बनाने में प्रयासरत है और इस मुहिम मे आप सबकी भागीदारी सहर्ष आमंत्रित है।
सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्वेष्य सभी वर्गो मे सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। सुरक्षा टीम के अधिकारी मोहम्मद सईद, लाल प्रकास सिंह, और श्री धीरज द्विवेदी, श्री जसपाल सिंह, एवं सुरक्षा टीम के कर्मचारियों द्वारा कम्पनी के विभिन्न विभागों में सुरक्षा प्रणाली पर गहराई से प्रकास डाला गया एवं हर दिन को सुरक्षा के प्रति लोगों को सजग किया जाता रहेगा।