मध्य प्रदेश
आर्यभट्ट गणित चैलेंज प्रतियोगिता में सिंगरौली के छात्रों ने दिखायी प्रतिभा

वैढ़न,सिंगरौली। सीबीएसई की ओर से आयोजित आर्यभट्ट गणित चैलेंज प्रतियोगिता में सिंगरौली के होनहारों ने परचम लहराया है। क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में डीपीएस विंध्यनगर के कक्षा दसवीं के तीन छात्र हर्षल माहेश्वरी, नैतिक वर्मा व स्वतंत्र शाह ने प्रथम सौ में स्थान बनाया है। प्रथम व द्वितीय चरण वर्ष 2022 में दिसंबर में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में भी प्रतिभागिता के आधार पर सर्वोच्च 10 विद्यालयों में सर्वाधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए डीपीएस ही आगे रहा था। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनार्दन पांडेय ने तीनों छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।