चलो बूथ की ओर नारे के साथ प्रारंभ हुआ विस्तारक अभियान 2.0

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी के बूथ विस्तारक 2.0 अभियान का शुभारंभ हो चुका है । आज अभियान के प्रथम दिवस पर मंडल विंध्य नगर की आवश्यक बैठक राम सुमिरन गुप्ता जी जिलाध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में और श्री भारतेन्दु पाण्डेय जी अध्यक्षता में आयोजित की गई.
इस बैठक में विन्ध्यनगर मंडल के सभी पदाधिकारी सहित अपेक्षित कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति रही । जिलाध्यक्ष जी द्वारा समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गणों को को बूथ विस्तारक अभियान के 11 सूत्रीय कार्य कार्य विभाजन और 22 करणीय कार्यों की विधिवत जानकारी प्रदान की गई. जिलाध्यक्ष जी ने प्रत्येक शक्ति केंद्रों के प्रत्येक बूथ पर विस्तारकों को प्रवास के तथा समस्त बूथ समितियों की समीक्षा तथा पन्ना समितियों के गठन के लिये निर्देशित किया।
जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि आगामी दस दिनों के अंदर अभियान के तय मानकों पर विस्तारक अभियान को पूर्ण करना है तथा शत प्रतिशत समितियों का डिजिटाइजेशन पूरा करना है। कार्यक्रम का संचालन श्री भारतेन्दु पाण्डेय जी ने किया तथा आभार प्रकट करने का कार्य मंडल प्रभारी तथा जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह पटेल ने किया। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी , जिला महामंत्री दिलीप शाह , नरेश शाह , जिला मंत्री पूनम गुप्तागिरिजा पाण्डेय जी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पाल जी उपस्थित रहे.