मध्य प्रदेश
चटका में शिविर लगाकर लोगों को महिला संबंधी अपराध समेत नशे के दुषपरिणाम के प्रति किया गया जागरूक

वैढ़न,सिंगरौली। बुधवार सुबह सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के चटका में उपनिरीक्षक विनय शुक्ला ने शिविर लगाकर लोगों को महिला संबंधी अपराध समेत नशे के दुष्प्रभाव के विरुद्ध सचेत किया। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन, एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं मोरवा टीआई यू पी सिंह के सतत निगरानी में लगाए गए इस जन जागरूकता शिविर में लोगों को महिला संबंधी अपराध एवं साइबर अपराध के साथ, नशे के दुष्परिणाम, एस सी/एस टी एक्ट, ईएफआईआर व यातायात के विषय में जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्हें कानून की विस्तृत जानकारी देकर हर परिस्थितियों में सतर्कता बरतने की सलाह दी।