कोचिंग सेंटर में छात्र छात्राओं सहित बुजुर्गों को नि:शुल्क पढ़ाया जा रहा श्रीमद् भागवत गीता का पाठ

वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय वैढ़न के मुख्य मार्ग में होटल सत्या इंटरनेशनल के बगल में साम्राज्य कोचिंग सेंटर का संचालन प्रतीक्षा पाण्डेय व खुशी प्रजापति के द्वारा किया जा रहा है। कोचिंग सेंटर की खास बात यह है कि यहां एक से लेकर १२वीं तक के छात्रों को सभी विषयों का ट्यूशन तो दिया ही जा रहा है साथ ही यहां छात्र-छात्राओं तथा बुुजुर्गों को नि:शुल्क श्रीमद्भागवत गीता का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है।
पिछले दिनों विंध्य क्षेत्र के लोकप्रिय व मशहूर गायक सुधीर पाण्डेय साम्राज्य कोचिंग सेंटर पहुंचे जहां डायरेक्टर सहित समस्त स्टाफ को उन्होने बधाई दी। साथ ही कहा की ये सिंगरौली जिले और सनातन धर्म के लिए गर्व की बात है की हमारे सिंगरौली जिले की बेटियों ने अपने अपने क्षेत्र में मिशाल कायम किया है। उन्होने सिंगरौली की बेटी कोचिंग डायरेक्टर प्रतीक्षा पाण्डेय व खुशी प्रजापति के सोच और जज्बे को सलाम किया और समस्त सिंगरौली वासियों से इनके मुहिम को सफल बनाने की अपील की।
प्रतीक्षा पाण्डेय ने बताया की,कोर्स के साथ छात्र छात्राओं को श्रीमद् भागवत गीता का पाठ नि:शुल्क पढ़ाया जाएगा। साथ ही समस्त बुजुर्गों को भी नि:शुल्क श्रीमद् भागवत गीता का पाठ पढ़ाया जाएगा।
बैढ़न सत्या होटल के बगल में यूको बैंक के ऊपर खुला साम्राज्य कोचिंग सेंटर में इंग्लिश स्पोकेन, कम्युनिकेशन, एवं 1 से लेकर 12 वीं तक सभी विषयों का ट्यूशन क्लास उपलब्ध है। वहीं साथ साथ अपने धर्म संस्कृति सभ्यता को आगामी पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य करने के लिए हम संकल्पित हैं।