होली पर मारपीट के शिकार युवक की उपचार के दौरान मौत
कोतवाली पुलिस हत्या की धारा बढ़ाकर आरोपियों की कर रही सरगर्मी से तलाश

वैढ़न,सिंगरौली। होली के दिन हिर्रवाह ग्राम के निवासी युवक सुभाष चंद्र शाह के साथ हिर्रवाह कन्वेयर बेल्ट के पास दबंगों ने मारपीट की थी जिससे घायल युवक को गंभीर हालत में रीवा रेफर किया गया था। रीवा में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। कोतवाली पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ाते हुये आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हिर्रवाह निवासी सुभाष चंद्र शाह पिता लालचंद्र शाह होली के दिन शाम चार बजे घर से वैढ़न आ रहा था, तभी हिर्रवाह कन्वेयर बेल्ट के पास पहुंचते ही आरोपी प्रदीप पिता छोटेलाल साकेत, अखिलेश पिता राजकुमार साकेत, लवकुश पिता राजकुमार साकेत, बबलू साकेत पिता रामसजीवन साकेत, गणेश साकेत पिता छोटे साकेत निवासी हिर्रवाह ने मामूली बात को लेकर लाठी-डंडे से मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। परिजनों ने सुभाष को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई।
युवक की गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने रीवा रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी। पुलिस हत्या की धारा बढ़ाते हुए मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है।