अवैध रेत परिवहन में लिप्त दो ट्रैक्टरों को माड़ा पुलिस ने किया जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। बुधवार को माड़ा थाना क्षेत्र के कथुरा नदी से अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को माड़ा थाना पुलिस ने जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने एक टीम तैयार कर बताये गये स्थान पर दबिश दिलायी जिसमें ग्राम कथुरा नदी के पास एक नीले रंग का फार्मट्रेक चैम्पियन एवं एक नीले रंग का सोनालिका कम्पनी का ट्रैक्टर ट्राली में रेत लोड कर परिवहन करते पाये गये। पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने उपरोक्त दोनो ट्रैक्टरों को रेत लोड ट्राली सहित जप्त कर लिया गया। चालक का यह कृत्य धारा ३७९, ४१४भादवि के तहत दंडनीय पाये जाने पर उक्त ट्रैक्टरों को जप्त कर थाना लाकर थाना परिसर में खड़ा किया गया तथा पृथक-पृथक अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में प्रआर अमित जायसवाल, हमरा स्टाफ आर. राहुल सिंह, आर. कौशलेन्द्र सिंह, आर. अजय यादव, व चालक आर. राकेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।