विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित
उपभोक्ता दिवस का उद्देश्य उसके महत्व एवं अधिकारों की पूर्ण जानकारी मुहैया कराना है:अतुल सेन

वैढ़न,सिंगरौली। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी बैंक के केन्द्रिय सभागार में जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन के मुख्य अतिथि एवं वरिष्ट अधिवक्ता अवनीश द्विवेदी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सी.पी चन्द्रवंशी के गरिमामय उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर जिला विधिक अधिकारी श्री अतुल सेन ने उपभोक्ताओ को उपभोक्ता अधिकार के लिए जागरूक किया। उन्होने उपभोक्ताओ को जागरूक करते हुये कहा कि विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ता आंदोलन के महत्व और प्रत्येक उपभोक्ता को उसके अधिकारों की पूर्ण जानकारी मुहैया कराना है और सभी उपभोक्ताओं को जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाने की आवश्यकता है।
उन्होने कहा कि उपभोक्ता शिकायत और विवाद के समाधान की वैकल्पिक व्यवस्था प्रणाली हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सामान खरीदने पर रसीद जरूर लेना चाहिए। इससे ग्राहकों को भी फायदा होगा और सरकार को राजस्व भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि आप सामान खरीदने पर रसीद नहीं लेते हैं। तो आप उस दुकानदार पर कोई शिकायत दर्ज नहीं करा सकते हैं। उपभोक्ताओं की शिकायत के लिए उपभोक्ता फोरम है, जहां पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 24 दिसंबर को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 लागू हुआ था। इस अधिनियम का उद्देश्य खराब, त्रुटिपूर्ण सेवाओं और अनुचित व्यापार जैसे विभिन्न प्रकार के शोषण से उपभोक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करना है।
उन्होने बताया कि भारत सरकार ने 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस घोषित किया। भारत के राष्ट्रपति ने उसी दिन ऐतिहासिक उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के अधिनियम को स्वीकारा था। इसके अलावा 15 मार्च को प्रत्येक वर्ष विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारतीय ग्राहक आंदोलन के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। भारत में यह दिवस पहली बार वर्ष 2000 में मनाया गया था। इस अवसर पर अधिवक्ता श्री अवनीश द्विवेदी के द्वारा अपने उद्बोधन में उपभोक्ताओ के अधिकार के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही उपभोक्ताओ के शिकायतो को सुने जाने के अधिकार के साथ ही कंज्यूमर फोरम के संबंध में विस्तार से उपभोक्ताओ को अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी गुलजारी लाल तिवारी, सहकारिता निरीक्षक रामशरण शर्मा, नाप तौल निरीक्षक सुनील कुमार सहित दूर दराज से आए आम नागरिक उपस्थित रहे।