अवैध रेत उत्खनन व परिवहन में लिप्त दो ट्रैक्टरों को सरई पुलिस ने किया जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध कारोबारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सरई पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। सरई पुलिस ने दियागड़ई नाला से अवैध रेत का परिहवन करते दो टै्रक्टरों को जप्त किया है। पुलिस को देखकर चालक मौके से फरार हो गये।
१५ मार्च को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी की ग्राम दियागड़ई नाला से रेत चोरी कर ट्रैक्टर ट्राली में लोड किये जा रहे हैं सूचना पर थाना प्रभारी सरई नेहरू सिंह खण्डाते द्वारा पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर बीरेन्द्र धारवे को जानकारी दी गयी। उच्चअधिकारियों के मागदर्शन में एक टीम गठित कर बताये गये स्थान पर रेड कार्यवाही करायी गयी जिसमें आरोपी पुलिस को देखकर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुये भाग गये। आरोपी का कृत्य धारा ३७९, ४१४ भादवि ४/२१ खान खनिज अधि. के तहत दण्डनीय पाये जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुये घटना में प्रयुक्त एक नीले रंग का ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी ६६ ए ५४५६ है एवं एक काले रंग का ट्रैक्टर जिसका रजिस्टे्रशन क्रमांक एमपी १८ एबी ७४३० मय ट्राली के जिसमें रेत लोड है। जिसे जप्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा कराया गया। आरोपी वाहन चालक एवं वाहन स्वामी की पता तलाश विवेचना जारी है।
कार्यवाही में निरीक्षक नेहरू सिंह खण्डाते, सउनि इद्रलाल माझी, प्रआर आशीष कुमार, आर. सदन कुमार, धन सिंह, धमेन्द्र श्रीवास, रिन्कू धाकड़, सूरज धाकड़, जितेन्द्र अहिरवार, मुकेश इवनाती, अनुराग मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।