मध्य प्रदेश

40 शीशी कोरेक्स कफ सिरप एवं पच्चीस सौ रुपये कीमती गांजा के साथ आरोपियों को सरई पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अक्षीधक बीरेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी देवसर वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सरई निरीक्षक नेहरू सिह खण्डाते के अगुवाई पर प्रतिदिन थाना सरई क्षेत्र अन्तर्गत स्कूल कालेज बाजार गांव एवं . बस्तियो मे पुलिस अधिकारियो के द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जारी है, युवावर्ग बालको पर नशे के प्रति बढ रहे आकर्षण एवं ध्येय को दृष्टिगत रखते हुए जन जागरूकता अभियान निरंतर किया जा रहा है, इसी क्रम मे नशे के अबैध व्यापारियो एवं कारोबारियो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, गुरूवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पापल मे एक व्यक्ति काफी समय से राज्य में प्रतिबंधित मेडिसिन कोडिन युक्त कफ सिरप (कोरेक्स) के अवैध व्यापार में संलिप्त है। मुखबिर सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया जाकर मौके से पुलिस टीम का गठन किया गया तथा हिकमतअमली के साथ रेड कार्यवाही की गई तो ग्राम पापल मे एक व्यक्ति सफेद रंग के प्लास्टिक के झोला मे नशीला कफ सिरप लिये हुये मिला। जिससे नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम योगेश कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पापल थाना सरई जिला सिंगरौली का होना बताया उसके पास के झोले की तलाशी ली गई तो झोला के अन्दर 40 नग मादक द्रव्य कोरेक्स होना पाया गया जिससे उक्त सिरप के संबंध में वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जो कोई कागजात होना नही बताया।

आरोपी का कृत्य धारा 8.21.22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने से उपरोक्त कफ सिरप मौके मे जप्त किया जाकर आरोपी को विधिवत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, तो वहीं इसी क्रम मे ही ग्राम हर्दी मे आरोपी राम सिंह गोंड पिता कुंवारे सिंह गोंड उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम हर्दी थाना सरई जिला सिंगरौली के कब्जे से 250 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया जाकर 8 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरई नेहरू सिंह खण्डाते, सउनि विश्वनाथ रावत, प्रधान आरक्षक आशीष त्रिपाठी, आरक्षक अनुराग मिश्रा,सूरज धाकड,रिंकू धाकड़, दिनेश कुमार, योगेश धनगर,मुकेश इवनाती, ओमप्रकाश शर्मा, हरिभजन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV