
वैढ़न,सिंगरौली। आजाक थाने के उप पुलिस अधीक्षक श्री राजराम धाकड़ से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार बर्मा के मार्गदर्शन में थाना अजाक द्वारा नगर निगम के वार्ड क्रमाक 40 में जन चेतना शिविर का आयोजन कर उपस्थित जन समूह को एससी. एसटी एक्ट के संबंध में जागरूकता एवं जानकारी दी गई। साथ ही सायबर फ्राड, नशा मुक्ति यातायात के नियमो के पालन के संबंध में विस्तार से चर्चा कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग संजय खेडकर सहित आगनवाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्ता, सहायिका एवं आम जन उपस्थित रहे।