मध्य प्रदेश
बेमौसम बारिश के साथ गिरे ओले, किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें

वैढ़न,सिंगरौली। शुक्रवार की दोपहर सिंगरौली जिले के शहरी इलाकों सहित ग्रामीण इलाकों में कहीं हल्की बंंूदाबादी तो कहीं बारिश के साथ ओले गिरे। जिले के शहरी इलाकों में तो हल्की बारिश ही देखी गयी जबकि ग्रमीण इलाकों की बात करें तो माड़ा क्षेत्र के कुछ गांवों में ओले गिरे।
माड़ा क्षेत्र के बड़गड़, बसौड़, जोगियानी सहित कुछ जगहों पर ओले गिरे जिससे राई और अरहर की फसल को काफी नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश और ओलो ने किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया। ओले पड़ने से आम के पेड़ में लगे बौर नष्ट हो गये जिससे अब वर्ष आम के फल नहीं लग पायेंगे। किसानों ने बताया कि जो गेहूं पक चुका है और काटने लायक हो गया है। ओला पड़ने से उसे काफी नुकसान हुआ है। दूसरी ओर हल्की बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया है।