सामुदायिक भवन बैढ़न में 12 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। 12 दिवसीय आपदा मित्र योजना के तहत आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पुराने जिला अस्पताल के सामने सामुदायिक भवन बैढन में कार्यक्रम के नोडल डिस्टिक होमगार्ड कमांडेंट के अयोजकत्व में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पुलिस अधीक्षक सम्माननीय वीरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड एल बी कोल सीधी सिंगरौली प्रभारी, प्लाटून कमांडर योगेन्द्र वहादुर सिंह, दलवीर प्रसाद विश्वकर्मा, ए एस आई कमलेश कुमार मार्को एस डी ई आर एफ एवं जिला होमगाड की टीम की मौजुदगी में प्रशिक्षण की शुरूआत डॉ आर डी पाण्डेय लाइफ कोच द्वारा किया गया।जिसमें सैकडो की संख्या में आपदा वॉलिंटियरोने पंजीयन करवा कर प्रशिक्षण का लाभ लिया।
दूर दराज से पधार कर हमारे युवा साथी,माताऐ बहने भी भाग लेकर शासन,प्रशासन के साथ मिलकर आपदा प्रबंधन में सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर हुई।सम्माननीय गृह मंत्री जी के द्वारा चिन्हित प्रमुख जिलो में हमारे सिंगरौली के युवाओं को भी दिये जा रहै प्रशिक्षण में गौरव की बात है कि प्रमुख जिलों में हमारा औद्योगिक जिला सिंगरौली भी शामिल हैं।प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के अवधि के दौरान भोजन एवं आवास की निशुल्क व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें आपदा प्रबंधन राहत कीट एवं प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जावेगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश शुक्ला, अमित अग्रवाल पत्रकार, राज नारायण सिंह सुसंस्कार सोशल डेवलपमेंट के साथ कई प्रमुख गणमान्य समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर आर डी पांडेय द्वारा किया गया।