मध्य प्रदेश
बिजली बिल जमा नहीं होने से जिले के कई दर्जन स्कूलों के कट गये कनेक्शन
चार करोड़ बिजली का बिल है बकाया, जिला पशु चिकित्सालय का भी कटा कनेक्शन

वैढ़न,सिंगरौली। विद्युत बकायेदारों के विरूद्ध अभियान चलाकर बकाये विद्युत बिल की वसूली की जा रही है। जिन बड़े बकायेदारों द्वारा बिजली का बिल नहीं जमा किया गया है उनका कनेक्शन विक्षेद किया जा रहा है। अभियान के तहत विद्युत विभाग ने जिले के कई दर्जन विद्यालयों के कनेक्शन काट दिये हैं। बताया जाता है कि जिला शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। शिक्षा विभाग द्वारा लगभग चार करोड़ रूपये का बिजली बिल बकाया है।
इसी तरह जिला पशु चिकित्सालय की भी लाइट काट दी गयी है। पशु चिकित्सालय का लगभग दस लाख रूपये का बिजली का बिल बकाया है। ग्रामीण अभियंता अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि बकायेदारों से कई बार बात की गयी परन्तु कई बार रिमाइंडर के बावजूद बिजली बिल जमा नहीं की गयी जिस कारण उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है।