मध्य प्रदेश
50 दिवस की लंबित शिकायतो का निराकरण कर टीएल बैठक को अवगत कराये विभागीय अधिकारी: कलेक्टर

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री अरूण परमार के द्वारा सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो के निराकरण के प्रगति की जानकारी प्रति दिवस विभागीय अधिकारियो से ली जा रही है। जिसमे यह देखने में आया है कि अभी भी कुछ विभागो के द्वारा लक्ष्य के अनुसार शिकायतो का निराकरण नही किया गया है। जिसके कारण जिले की रैकिंग प्रभावित हो रही है।
कलेक्टर श्री परमार ने संबंधित विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये है कि 50 दिवस की लंबित शिकायतो का निराकरण तीन दिवस के अंदर लक्ष्य के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही समय सीमा बैठक के दौरान प्रगति जानकारी से अवगत कराये।