मध्य प्रदेश

घाघर नदी के तेज बहाव ने निगल ली पाँच जिंदगियां

नदी में बह गये 6 लोग, मृतकों में 3 महिलाएं और दो बच्चे; 1 महिला अभी लापता

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली के पड़ोसी जिले सोनभद्र में शुक्रवार शाम बारिश के कारण नदी में आए तेज बहाव में 6 लोग बह गए। इसमें 5 की मौत हो गई। जबकि 1 महिला अभी भी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। मृतकों में 3 महिलाएं और दो बच्चे हैं। हादसा रामपुर बरकोनिया में घाघर नदी में हुआ है।बरकोनिया गांव के प्रधान शिव मूरत ने बताया कि शुक्रवार को करीब साढ़े 7 बजे अचानक मौसम बदला। देर शाम पूरे इलाके में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। इसी दौरान कुछ स्थानीय ग्रामीण पहाड़ी नदी घाघर में मछली पकड़ने गए थे। रात में जब वे लोग वापस नहीं लौटे, तो उनकी तलाश में परिवार के लोग गए। इसके बाद हादसे का पता चला। बता दें, पहाड़ी नदी में थोड़ी सी बारिश में भी बहाव बहुत तेज हो जाता है।

सूत्रों ने बताया कि घाघर नदी चारों तरफ से पहाड़ी से घिरी है। इसलिए हल्की बारिश होने पर भी चारों तरफ से पानी का तेज बहाव आ जाता है। ऐसे में मछली पकड़ते समय अचानक पानी का बहाव आया और सभी बह गए। मौसम खराब होने के कारण रात में रेस्क्यू भी नहीं हो पाया।
शनिवार सुबह गांव के लोग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो 50-50 मीटर की दूरी पर 3 महिलाओं और एक बच्चे का शव बरामद हुआ। आज दोपहर 12 बजे एक और बच्चे की डेड बॉडी मिली है। जहां हादसा हुआ, वहां से करीब 500 मीटर दूरी पर तालाब में पानी इक_ा हो गया है। वहां पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता महिला की तलाश कराई जा रही है।

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि नदी में बहे 5 शव अब तक मिल चुके हैं। मृतकों की शिनाख्त रीता देवी (32) पत्नी रमेश अगरिया, इनका बेटा राजपति (10), राजकुमारी (40) पत्नी विनोद के रूप में हुई है। ये सभी रामपुर बरकोनिया के गड़वान गांव के निवासी थे।जबकि चौथी मृतक महिला की पहचान हीरावती देवी (22) पत्नी राम विश्वास निवासी गांव चकरिया, कोन के रूप में हुई है। पांचवे बच्चे की पहचान विमलेश(12) पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है। हादसे में लापता संतरा देवी की तलाश जारी है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV