जिला आपदा प्रबंधन द्वारा हुये विविध आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। जिला आपदा प्रबंधन गृह मंत्री के द्वारा पूरे भारत वर्ष में कई जिलो में प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में जिला होमगार्ड एस डी ई आर एफ के द्वारा सिंगरौली जिले में भी प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है सिंगरौली जिला प्रदेश का ग्यारहवा जिला हैं जहाँ पर प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है आज प्रशिक्षण के दुसरे दिन डिस्ट्रिक्ट कमांडेट होमगार्ड एल वी कोल प्लाटून कमांडर योगेन्द्र बहादुर सिंह दलवीर प्रसाद विश्वकर्मा ए एस आई कमलेश कुमार मार्को एवं ट्रेनरों के द्वारा सुवह 6 बजे से दौड पीटी खेलकूद इत्यादि प्रतियोगिताताए आयोजित कि कई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने लिया भाग !आज सुबह से ही खेलकूद करने के पश्चात ग्राउंड में जिला होमगार्ड पुलिस बल के जवान और प्रशिक्षण करने के लिए आए अभ्यर्थियों ने सामूहिक रूप से निस्वार्थ भावना के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन की पूरी टीम रही मौजुद दूर दराज से आए ट्रेनरों ने दिलाई ट्रेनिंग इनकी रही उपस्थिति सुनील कुमार गायकवाड़ राम सिंह कुंवारे लाल वर्मा विभा शर्मा लालता प्रसाद हबलदार इंसपेक्टर रीवा इत्यादि लोग रहे शामिल रहे.