जियावन थाना में किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
स्वच्छता,मोटर यान अधिनियम, बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 व नि:शुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी सहित दी गई कानूनी जानकारी

देवसर,सिंगरौली। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश सुरभि मिश्रा के दिशा-निर्देश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण जिला सचिव अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में व तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौड़ के कुशल नेतृत्व में पैरालीगल वालंटियर अमरीश पाठक द्वारा दिनांक 17 मार्च 2023 को दिशा योजना अंतर्गत जियावन थाना परिसर में वृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम मुख्य रूप से अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला न्यायाधीश श्याम सुंदर झा की अध्यक्षता में व जियावन थाना प्रभारी संतोष तिवारी के गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम मां वीणा वादिनी के छायाचित्र पर धूप दीप अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया गया,तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।गौरतलब हो कि मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में देवसर की प्रमुख व्यवस्थाएं,साफ-सफाई, कर्तव्यपरायणता के साथ-साथ कानून संबंधी जानकारी देते हुए कानून का पालन करने एवं अपराध से कोसों दूर रहने की नसीहत दी गई।उन्होंने कहा कि चार युगों में सबसे महान “कलयुग”है जिसमें हम अपने को देवता या राक्षस बना सकते हैं,जीवन में माफ़ी मानकर अपनी गलती को समझ लेना सबसे बड़ा बड़प्पन है।हमारा जीवन सभ्यता,शालीनता और व्यवहार से यदि भरा मिलेगा तो हम हर जगह आदरणीय बने रहेंगे।हम कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के बाद भी सम्मान मिलता रहेगा।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला न्यायाधीश श्यामसुंदर झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस जिम्मेदारी का निर्वहन नैतिक धरातल पर हो रहा है उसे हम सामाजिक न्याय कहते हैं।
उन्होंने काम,क्रोध,मोह,लोभ और अंहकार को अपराध का मुख्य जड़ बताते हुए इन पर संयम बरतने की सलाह दी।साथ ही उन्होंने बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिनियम में अगर अपराध होते हैं तो वह कतई भी समझौता योग्य नहीं होते।उन्होंने भारतीय संविधान में प्राप्त शक्तियों,धाराओं एवं अन्य कानूनी जानकारीयां देते हुए कानून का पालन करने एवं अपराध से कोसों दूर रहने की समझाइश दी।वहीं मंचासीन जियावन थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने माननीय न्यायाधीश गणों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मुश्किलें दिल के इरादों को आजमाती हैं,ठोकरें खाकर चलना सिखाती हैं। उन्होंने कहा कि आज थाना परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर वास्तव में जन जागरूकता के लिए एक उत्कृष्ट पहल है।उन्होंने कहा कि देवसर नगर को साफ स्वच्छ बनाना,यातायात को सुचारू रूप से संचालित करना एवं गैर कानूनी कार्यों पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता में है।हालांकि हम और हमारी पुलिस बराबर इन सभी प्रमुख मुद्दों पर कार्य कर रही है,जल्द ही सकारात्मक परिणाम भी प्रत्यक्ष होंगे।उन्होंने कहा कि देवसर नगर को स्वच्छ बनाने के लिए हम स्वयं अपने पूरे दलबल के साथ सड़कों पर उतरेंगे और देवसर नगर में स्वच्छता कामय रखने हेतु विशेष अभियान चलाएंगे। वहीं उन्होंने मीडिया कर्मियों,स्वयंसेवी संगठनों,जनप्रतिनिधियों सहित आमजनों से अपील किया है कि उक्त कार्य में आप सब भी सहभागी बने और उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करें।कार्यक्रम का सफल संचालन कुंदवार चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक द्वारा किया गया तो आभार वरिष्ठ पत्रकार अयोध्या प्रसाद तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया।इस दौरान मिडियाकर्मी,समाजसेवी, मातृशक्ति,थाना जियावन के मय पुलिसकर्मी सहित अन्य सामान्य जन।उपस्थित रहे।