सिंगरौली के सुप्रसिद्ध गायक अशोक पाण्डेय रविवार शाम होंगे रेडियो ऊर्जा एफएम 89.6 पर
रेडियो ऊर्जा एफएम 89.6 पर रविवार शाम पाँच बजे देंगे मनमोहक प्रस्तुति

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के ख्यातिप्राप्त गायक, कलाकार अशोक पाण्डेय रविवार को सिंगरौली जिले के एफएम रेडियो उर्जा 89.6 पर अपनी प्रस्तुति देंगे। रविवार 19 मार्च को सायं 5 बजे से 6 बजे तक सिंगरौली के जाने माने आकाशवाणी, दूरदर्शन कलाकार अशोक पाण्डेय की सजीव प्रस्तुति सिंगरौली के रेडियो एफएम, ऊर्जावाणी पर होगी। कार्यक्रम का प्रसारण लाईव रहेगा।
ज्ञात हो कि श्री पाण्डेय जी इससे पूर्व में भी भोपाल दूरदर्शन, आकाशवाणी रीवा में कई बार अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। श्री पाण्डेय की लोकप्रियता देखकर सिंगरौली के ऊर्जा एफएम की टीम ने संपर्क किया और उनसे आग्रह सहित समय लिया। इस तारतम्य में श्री पाण्डेय अपने स्व रचित गीतों, लोकगीतों, प्रेरणा गीतों के साथ रविवार शाम पाँच बजे अपनी प्रस्तुति देंगे। श्री पाण्डेय ने सिंगरौलीवासियों से अपील की है कि इस कार्यक्रम को सुनना न भूलें।