एनएससी के दर्द निवारण शिविर में 209 मरीज हुए लाभान्वित
लम्बी अवधी से दर्द से पीड़ित मरीजो का हुआ सफल इलाज

सिंगरौली । रविवार को एनसीएल सीएसआर के अंतर्गत नेहरु शताब्दी चिकित्शालय में सीएसआर के अंतर्गत निःशुल्क बृहत दर्द निवारण शिविर आयोजित किया गया। निश्चेतना विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में कुल 209 मरीज लाभान्वित हुए। दूर- दराज से आए हुए मरीज जो गठिया, सियाटिका, कमर दर्द, कंधे का दर्द, सर दर्द, एवं अन्य लंबी अवधि के दर्द से पीड़ित थे, उनका सफल इलाज बीएचयू के दर्द निवारण विशेषज्ञ द्वारा किया गया। 40 वर्षीय उर्मिला पति, ओम प्रकाश, ग्राम हिरवाह, सैक्रोइलिक ज्वाइंट पेन से कई सालो से पीड़ित थी। उर्मिला देवी का इलाज सिंगरौली एवं बनारस के कई अस्पतालों में किया गया था। लेकिन उसे कोई फायदा नही हुआ। एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के शिविर में इलाज के बाद उर्मिला देवी बहुत संतुष्ट थी। इसी तरह बहुत सारे मरीज जो सालों से परेशान थे, इस शिविर में लाभान्वित हुए।
बीएचयू वाराणसी से प्रोफेसर डा. आरबी सिंह, प्रोफेसर डा. अनिल कुमार पासवान, प्रोफेसर डा. राजीव दुबे, प्रोफेसर डा. शशि के द्वारा एनसीएल के सीएमएस डा. संगिता तिवारी, एनएससी के सीएमओ डा. विवेक खरे. निश्चेतना विभाग के विशेषज्ञ डा. पंकज कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों के सहयोग से मरीजो का सफल इलाज किया गया। डा. पंकज कुमार ने बताया कि लम्बी अवधी से दर्द से पीड़ित मरीजो का सफल इलाज किया गया। दर्द की दवा लम्बे समय तक खाने से किडनी एवं शरीर का अन्य सिस्टम खराब होता है। इस दौरान 2-3 वर्ष से पीड़ित कई मरीजो का सफल उपचार किया गया एवं सामान्य दर्द वाले मरीजो को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।