मध्य प्रदेश

400 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

 

वैढ़न,सिंगरौली। नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत खुटार चौकी पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। खुटार चौकी पुलिस ने पिपराझांपी तालाब के पास से बिक्री करने की फिराक में जा रहे एक आरोपी को ४०० ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18 मार्च 2023 को चौकी में कार्य तहरीर के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि- एक व्यक्ति जिसका नाम ललन तिवारी है बदन सफेद रंग की धारीदार शर्ट एवं काला पेंट पहना है, पैदल मादक पदार्थ गांजा लेकर पिपरा झांपी ( तालाब ) के पास में सुबह करीबन 9:00 बजे बिक्री हेतु लेकर आएगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जा सकता है, सूचना को गंभीरता से लेते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर समस्त आज्ञापारक नियमों का पालन करते हुए, हमराह स्टाफ के साथ रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर दबिश दी गई, जो 400 ग्राम गांजा आरोपी के कब्जे से जप्त की गई, आरोपी से नाम पता पूछा गया तो वह अपना नाम- ललन तिवारी पिता सोबरन तिवारी उम्र 61 वर्ष निवासी पिपरा झांपी थाना-बैढ़न जिला सिंगरौली (म0प्र0) का होना बताया जिसे मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 064/23 धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस कार्यवाही में बैढ़न कोतवाल- अरुण कुमार पांडेय के सतत निगरानी में खुटार चौकी प्रभारी ( उपनिरीक्षक )- अभिषेक पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक- आर0डी0 वर्मा, प्रधान आरक्षक- गुलाब सिंह गणेश मीणा अशोक प्रताप सिंह, आरक्षक- सुमित अर्मा , मनीष पांडेय, राजेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV