मध्य प्रदेश
जन प्रयास फाउंडेशन ने तीन यूनिट ए निगेटिव रक्तदान कराकर बचाई जच्चा बच्चा की जान

वैढन,सिंगरौली। देकर अपना रक्त बनाते हैं खून के रिश्ते ,तभी तो लोग कहते हैं आ गए फरिश्ते। इस कहावत को चरितार्थ किया है सिंगरौली जिले में डिलीवरी केस में प्रिया सिंह और बच्चे की 3 यूनिट रक्त की जरूरत थी। जिसमें ब्लड कमांडो अशोक कुमार सिंह , सीआईएसएफ से एसपी सिंह एवं ओपी राय ने अत्यंत रेयर ग्रुप ए नेगेटिव का तत्काल रात्रि में रक्तदान कर जच्चा, बच्चा की जान बचाई। अगर रक्तदान तत्काल नहीं हो पाता तो मातृशक्ति को बनारस भेज दिया जाता जिसके कारण समस्याएं और बढ़ सकती थीं।
इस नेक काम में जन प्रयास फाउंडेशन जिला सोनभद्र के संयोजक एंथोनी सर का योगदान सराहनीय रहा। जन प्रयादस फाउंडेश के संस्थापक एवं सचिव अमरदीप भारूका ने सभी रक्त वीरों को नमन किया है।