5 लाख युवाओं को मिले सरकारी नौकरी: जय

सीधी। प्रदेश में भाजपा की सरकार करीब दो दशक से है। जिसमें युवाओं के साथ सबसे ज्यादा छल किया गया है। वर्तमान में स्थिति यह है कि सरकारी नौकरी के इंतजार में घर-घर युवा पढ़ लिखकर सालों से बैठे हुए हैं। लेकिन सरकारी नौकरी की वैकेंसी न निकलने से उन्हें कोई रोजगार नहीं मिल रहा है। जारी विज्ञप्ति में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव एवं समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता जय सिंह राजू ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर पूरी तरह से निष्क्रिय हैं। उनके द्वारा रोज नई-नई घोषणाएं की जाती हैं लेकिन सबसे मुख्य समस्या पढ़े-लिखे युवाओं को सरकारी नौकरी देने के मामले में कुछ भी नहीं किया जा रहा है। चुनावी वर्ष होने से कुछ विभागों में नौकरी की वैकेंसी नाममात्र के लिए निकाली गई है। लाखों बेरोजगारों के बीच में जो पद निकाले जा रहे हैं उसे केवल छलावा ही कहा जा सकता है। शिक्षकों की भर्ती निकाली गई थी जिसमें लाखों बेरोजगार पास हैं लेकिन जगह काफी कम होने के कारण उनको नौकरी नहीं मिल पा रही है। जबकि प्रदेश में शिक्षकों के लाखों पद खाली पड़े हुए हैं। इसी तरह सभी विभागों में लाखों पद सालों से खाली हैं लेकिन भर्ती न निकलने से पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है। चुनावी वर्ष में कम से कम 5 लाख सरकारी नौकरी निकालकर युवाओं की बेरोजगारी दूर की जाए। अन्यथा भाजपा को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।