मध्य प्रदेश
मेयर इन काउंसिल की बैठक आज

वैढ़न,सिंगरौल। नगर पालिक निगम सिंगरौली महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के अध्यक्ष एवं नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह सहित मेयर इंन काउसिल के सदस्यो के उपस्थिति में मेयर इंन काउसिल की बैठक आज 21 मार्च को शांय 4 बजे महापौर कंक्ष में आयोजित होगी। बैठक में शहर के विकास से संबंधित प्रस्तावो एवं वित्तिय वर्ष 2023 एवं 24 के बजट स्वीकृती के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिये जायेगे।