मध्य प्रदेश

असमय बारिश और ओलावृष्टि से विंध्य की फसल चौपट, मुआवजा दे सरकार: अजय सिंह

सीधी । मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पिछले 2 दिनों के अंदर हुई असमय बारिश एवं ओलावृष्टि की वजह से विंध्य के कई जिलों में किसानों की फसल की तबाही पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है प्रकृति की इस मार ने किसानों का सबकुछ बर्बाद कर दिया है।
अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की विंध्य के सीधी, रीवा, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर जिले के कई गांवों में प्रकृति ने जिस प्रकार से कहर ढाया है उससे किसानों के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

अजय सिंह ने बताया कि इसी फसल के सहारे किसानों की जो उम्मीदें थीं वो पल भर में खत्म हो गई हैं।  किसानों के सामने तो अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। अजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े खेद की बात है कि जो भी किसान प्रकृति की इस मार से प्रभावित हुए हैं उनके पास सरकार कोई भी जिम्मेदार नुमाइंदा अभी तक नहीं पहुंचा है। अजय सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआयना कर उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा है कि इस विषम परिस्थिति में सरकार को चाहिए कि वो किसानों की मदद करे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV