आशा ऊषा,आशा सहयोगी सयुक्त मोर्चा की मांगों का महापौर रानी अग्रवाल ने किया समर्थन

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल जी ने प्रदेशव्यापि चल रहे आशा ,ऊषा,आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा का धरना स्थल पर जा कर समर्थन किया,एवं उनकी सभी प्रमुख मांगे से अवगत हुई। इस दौरान उन्होंने बताया कि विगत 14 मार्च को भोपाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री मनानीय अरविंद केजरीवाल जी ने घोषणा किया है की मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली एवं पंजाब के तर्ज पर समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित करेंगे,सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल जी ने धरने पर बैठी सभी आशा ऊषा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ से मिलकर बात रखी,और श्रीमती रानी अग्रवाल जी ने सभी आशा ऊषा के महिला कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं और आप सभी के हक की लड़ाई के लिए हर सम्भव जो भी उचित होगा हम करेंगे,चाहे प्रदेश स्तर पर जाना पड़े हम आप सभी के साथ हैं और हम बतौर महापौर होने के नाते सभी आशा ऊषा महिला कर्मियों के ओर से मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली महिला कर्मियों की मांग को पूरा करें।