खनुवां ग्राम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की बैठक हुई संपन्न, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

वैढ़न,सिंगरौली। रविवार को पंडित राय बहादुर शर्मा की अध्यक्षता पंडित हरिवंश राम दुबे की अगुवाई लल्लू राम मिश्रा पंडित रामायण प्रसाद तिवारी एवं पंडित बृजेश दुबे के सामूहिक प्रयासों के बदौलत ग्राम खनुवां में पंडित भोले मिश्रा के निवास स्थल पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा संगठन की बैठक संपन्न हुयी।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला सिंगरौली के वैष्णव संप्रदाय के संत घनश्याम दास पांडे जी के द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के पूजन अर्चन तथा गायत्री महामंत्र के द्वारा की गई। बैठक के दरमियान समाज में व्याप्त स्थानीय गंभीर समस्याओं, समाज हित, जनहित एवं धर्म हित विषयों पर चर्चा की गई तथा ब्राह्मणों की एकजुटता, सामाजिक एकता, सौहार्द संबंधी कई निर्णय लिए गए।
बैठक के बीच उपस्थित संभागीय संयोजक पंडित राजेंद्र दुबे जी के द्वारा कहा गया कि असामाजिक तत्वों द्वारा समाज में विद्वेष एवं विघटन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं संगठन के जिला प्रचारक पंडित सरोज पांडे जी ने कहा की जिला सिंगरौली के प्रत्येक ब्राह्मणों को एक रहने की जरूरत है। उपरोक्त बैठक में उपस्थित ब्राह्मणों के बीच से तीन प्रमुख स्थानीय ब्राह्मणों (भोले मिश्रा मुन्ना पांडेय योगेश पांडेय) को दायित्व हेतु मनोनीत भी किया गया। बैठक का समापन शांति पाठ विश्व कल्याण की कामना एवं ब्राह्मणों की एकता तथा भगवान परशुराम जी की जय के उद्घोष के साथ किया गया।