भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह, विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। भारत विकास परिषद द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सामुदायिक भवन बिलौजी में संपन्न हुयी। इस दौरान आगामी रामनवमी पर्व को लेकर भी चर्चा की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदेमातरम गीत एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल रहे। रामनवमी के पावन पर्व पर भारत विकाश परिसद इकाई वैढ़न सिंगरौली के द्वारा अटल सामुदायिक भवन विलौंजी वैढ़न में हुए रंगारंग कार्यक्रम जिसमें होली मिलन समारोह का भी आयोजन कराया गया तो वही परिषद में कुछ नए सदस्य शामिल हुए उन्हे वैच लगाकर तिलक लगाकर कर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ वन्देमातरम गीत और सरस्वती वंदना के साथ हुआ । तत्पश्चात गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ प्रारंभ नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा गीत कहानी डांस चुटकुला शायरी भजन और दो टोलियों के वीच अंताक्षरी प्रतियोगिता का हुआ आगाज और नास्ते पानी और स्वादिष्ट भोजन का उठाया आनंद तत्पश्चात परिषद के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कार्यकताओं भैया बहनो माताओं को परिषद की टीम के द्वारा किया गया सम्मानित।
इस प्रकार के कार्यक्रम की कराये जाने से माताओं बहनों में खुशी का माहौल देखने को मिला और परिषद की काफी तारीफ भी की साथ ही परिषद में कई नए सदस्य शामिल हुए उन्हे अबीर चंदन वैच फूलमाला पहनाकर किया गया अभिवादन। आज के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉक्टर ओ पी राय सचिव मिथिलेश मिश्रा कोषाध्यक्ष रावेंद्र विक्रम सिंह सुरेंद्र गुप्ता डॉक्टर सुशील सिंह चंदेल डॉ डी के मिश्रा एन बी सिंह राजीव लोचन श्रीवास्तव संजीव अग्रवाल अशोक सिंह विपिन सिंह विजय शुक्ला बृजेश शुक्ला बृजेश सोनी विवेक श्रीवास्तव पवन श्रीवास्तव रामलगन विश्वकर्मा उमेश विश्वकर्मा पी के शुक्ला अमरदीप भारुका अजय त्रिपाठी भानू अग्रहरी राजेंद्र त्रिपाठी संजय अग्रवाल मुकेश जैन संजय आचार्य ऋत्विक भट्टाचार्य मनोरमा साहवाल विवेक त्रिपाठी विनोद द्विवेदी इत्यादी लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. सुशील सिंह चन्देल एवं मिथिलेश मिश्रा द्वारा किया गया।