मध्य प्रदेश

लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियो का शत प्रतिशत करें ई केवाईसी: सीईओ जिला पंचायत

सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक कराये निराकरण: गजेन्द्र सिंह नागेश

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियो का शत प्रतिशत ई केवाईसी करे ताकि योजना का लाभ उन्हे बिना किसी व्यावधान के मिल सके। तथा सीएम हेल्प लाईन में दर्ज लंबित शिकायतो का विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ संतुष्टि पूर्वक निराकरण करे ताकि जिले की रैकिंग में सुधार किया जा सके उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश के द्वारा संबंधित अधिकारियो को दिया गया।
बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सभी पात्र हितग्राही बहनो का 25 मार्च के पूर्व अधिक से अधिक ई केवाईसी कराकर उन्हे योजना के लाभ से लाभान्वित कराये। ई केवाईसी का कार्य नगर निगम के सभी वार्डो, पंचायतो एवं सीएसी केन्द्रो, आगनवाड़ी केन्द्रो में किया जा रहा है।

संबंधित अधिकारी प्रति दिवस इस कार्य की मानीटरिंग करे ताकि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार इस कार्य को समय पर पूर्ण किया जा सके। उन्होने निर्देश दिया कि निगम के वार्डो सहित ग्राम पंचायतो में मुनादी कराने के साथ ही प्रमुख स्थलो पर पोस्टर बैनर भी चस्पा कराये कि ई केवाईसी का कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है इसके लिए हितग्राही को कोई फीस नही देनी है। उन्होने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी सहित जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो के साथ नगर निगम आयुक्त नगर पंचायतो के सीएमओ अपने अपने क्षेत्रो में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ई केवाईसी कराया जाना सुनिश्चित करे ताकि 25 मार्च से लाडली बहना योजना का आवेदन सरलता से भरा जा सके।
सीईओ जिला पचांयत ने निर्देश दिया कि इस कार्य के लिए स्वा सहायता समूह की महिलाओ को भी जोड़े ताकि पात्र हितग्राहियो को ई केवाईसी शिविर तक लाया जा सके।बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाईन में दर्ज 50 दिवस के शिकायतो के निराकरण की जानकारी विभागवार लेने के पश्चात निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का समय पर संतुष्टि पूर्वक निराकरण करे। उन्होने पेयजल उपंलब्धता के संबंध में नल जल योजना के साथ साथ हैन्डपंम्पो की की जानकारी लेने के पश्चात कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि बंद पड़ी नल जल योजनाओ को चालू कराने के साथ बिगड़े हैन्डपंम्पो की मरंम्मत कराये ताकि गर्मी के सीजन में कही भी जल संकट उत्पन्न न होने पाये।

उन्होने बृहद पेयजल योजना के तहत चले रहे निर्माण कार्यो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि कार्यो को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, अधीक्षण यंत्री विद्युत आरपी मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग मोदी, उद्योग प्रबंधक एस.आर मंसूरी, एलडीएम नितिन पटेल, निगम के उपायुक्त आरपी बैस सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV