असमय बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल हुई चौपट, मुआवजा दे सरकार;-ज्ञान सिंह

1000 रुपए एकड़ मिले किसानों को मुआवजा, महुआ को हुआ नुकसान उसका भी हो सर्वे
रानू पाण्डेय (सीधी )
विगत दिवस संपूर्ण सीधी जिले में असमय वर्षा और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल चौपट हो गई वर्तमान में चना अरहर मसूर अलसी और गेहूं की फसलें प्रभावित हुई हैं, जिला प्रशासन तत्काल फसलों का सर्वे कराए साथ ही महुआ के फल भी ओलावृष्टि और वर्षा के कारण नष्ट हो गए वनोपज का भी सर्वे कराकर प्रभावितों को मुआवजा का वितरण किया जाए पूर्व में भी पाले के कारण किसानों की अरहर की फसल और अल्प वर्षा के कारण धान की फसल प्रभावित हुई थी जिसका भाजपा सरकार द्वारा अभी तक ना तो सर्वे कराया गया ना ही किसानों को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई, स्पष्ट है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है लेकिन असमय वर्षा के कारण नष्ट फसल का यदि सर्वे नहीं कराया जाता और किसानों को उचित मुआवजा राशि नहीं दी जाती तो कांग्रेस पार्टी हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेगी और किसानों को उनका हक दिलाने के लिए उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।