पत्नी से परेशान होकर आरटीओ एजेंट ने कर ली आत्महत्या

छिंदवाड़ा । आरटीओ एजेंट के रूप में कार्य करने वाला 38वर्षीय सोनू उर्फ उमेश लखन ठाकुर ने घर के ऊपरी मंजिल पर लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा का निवासी था। पुलिस के अनुसार वह दोपहर को ससुराल से लौटा था और अपने कमरे में चला गया। रात में जब सोनू नीचे नहीं आया, तो उसके पिता ऊपर कमरे में गए। उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद सोनू के पिताजी ने दरवाजा तोड़कर देखा तो है वह पंखे पर लटका हुआ था।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इस संबध में थाना प्रभारी ने बताया कि हमने मर्ग इंटिमेशन कायम कर लिया है। आगे विवेचना जारी है।
पुलिस ने बताया कि सोनू और उसकी पत्नी में कुछ माह से अनबन चल रही थी इसलिए वह अपने मायके छिंदवाडा गई थी। सोनू का चार साल का पुत्र भी वर्तमान में छिंदवाड़ा में है। ससुराल पक्ष से चल रहे वाद विवाद के चलते इन दिनों सोनू काफी दबाव में था। प्रथम दृष्ट्या यह प्रतीत होता है कि सोनू इस दबाव को झेल नहीं पाया और उसने पंखे से लटक कर आत्महत्या की। सोनू ने आत्महत्या के पूर्व अपने कमरे की दीवार पर ” मेरी मौत की वजह पत्नी अनुराधा, उसके मां-बाप, मौसी और मौसा है, परेशान होकर मैं मर रहा हूं.. ऐसा सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।