घर में अकेली बहू के साथ ससुर ने किया दुराचार

शहडोल। शहडोल जिले के जैतापुर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया जहां एक ससुर ने घर में अकेली बहू के साथ दुराचार किया। ढाई माह पूर्व हुई घटना की शिकायत पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जैतपुर थाना में आरोपी ससुर के विरुद्ध दुराचार का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित शिकायत में पीड़िता द्वारा आरोप लगाया गया है कि बीते ढाई माह पूर्व उसका पति मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था, वहीं, सास भी घर में नहीं थी। केवल मेरे ससुर और मैं घर में थे। इस बीच घटना दिनांक को ससुर ने मुझसे पानी मंगवाया। जब मैं पानी देने लगी तो मेरा हाथ पकड़कर जबरन मुझे बिस्तर पर लिटाया और जबरन मेरे साथ दुराचार किया। किसी तरह ससुराल से मैं मायके गई और फिर सारा घटना क्रम मां को बताया। उस समय मेरे पिता भी मजदूरी के लिए के लिए गुजरात गए थे। जब वह अभी वापस आए तो मां ने मेरे साथ हुए दुराचार की जानकारी उन्हें दी। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर जैतपुर थाने में आरोपी ससुर के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गईं है।