मध्य प्रदेश

120 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ आरोपी चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

आरोपी के ऊपर पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण हैं दर्ज, एनडीपीएस एक्ट के तहत हुयी कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध नशे के कारोबार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गनियारी स्थित एक किराने की दुकान से 120 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप जप्त कर आरोपी राहुल गुप्ता पिता रोहिणी प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21.03.2023 को कोतवाली प्रभारी वैढन निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम गनियारी में राहुल गुप्ता पिता रोहणी प्रसाद गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी गनियारी थाना वैढन का अवैध रूप से प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप की बिक्री कर रहा है, सूचना मिलने पर निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस टीम तैयार कर आरोपी की घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही करायी गई दौरान रेड कार्यवाही के आरोपी राहुल गुप्ता पिता रोहणी प्रसाद गुप्ता के कब्जे से आरोपी की किराना दुकान के काउन्टर से 120 शीशी प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप कीमती 18000/- रूपये का बरामद होने पर जप्त कर आरोपी को धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है तथा माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना वैढन में कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व है। इस प्रकार कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय की तत्परता से काफी मात्रा में 120 शीशी प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप की एक बड़ी खेप समाज में आम जनता के बीच पहुचने से रोका गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर श्री देवेश कुमार पाठक के निर्देशन पर कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा संपन्न करायी गयी। कार्यवाही में निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, सउनि पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी, प्रआर जितेन्द्रसेंगर, धर्मेन्द्र कोल, रमागोविंद तिवारी, आर महेश पटेल, भूरे सिंह मण्डलोई की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV