मध्य प्रदेश

हिन्दू नव वर्ष पर 27 मार्च को करसुआ राजा से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

विहित, बजरंग दल सहित समस्त हिन्दू समाज होगा शामिल

 

कर्सुआ,सिंगरौली। हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में विहिप, बजरंग दल तथा समस्त हिन्दू समाज द्वारा कर्सुआ राजा संकट मोचर मंदिर से 27 मार्च को भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा हेतु कसुआ राजा मंदिर पर 11 बजे एकत्रिकरण होगा। शोभायात्रा फोर व्हीलर टू व्हीलर से निकाली जाएगी। आयोजक मण्डल ने कहा है कि शोभयात्रा हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी निकाली जा रही है।

शोभायात्रा कर्सुआ राजा संकट मोचन मंदिर मेन बाजार से प्रारंभ होगी तथा नगवा करसुआ लाल खैराही 2 नंबर गेट बंधौरा रैला होते हुए यात्रा का समापन किया जाएगा।  यात्रा के पश्चात स्वल्पाहार व प्रसाद का वितरण किया जायेगा। आयोजक मंडल ने आम जन से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शोभायात्रा को सफल बनायें। शोभायात्रा में संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे एवं कई समाजसेवी कई पंचायतों के सरपंच की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
आयोजक मण्डल ने समस्त हिन्दू धर्मावलम्बियों से अनुरोध किया है कि हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में सभी हिन्दू भाई अपने घरों पर भगवा ध्वज फरायें। ध्वज घर की ऊंचाई से लगभग एक 2 मीटर ऊपर ध्वज रहे ताकी घर के चारों दिशाओं से केसरिया, भगवा ध्वज का पताका दिखाई दे। आयोजक मण्डल ने कहा है कि आज ही सभी लोग ध्वज और बांस का व्यवस्था कर लें।  दिनांक 22.03.2023 हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर सुबह हर हिन्दू भाइयों के घर पर भगवा ध्वज लहराता रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV