नवनिर्मित पुलिस अतिथिगृह का मोरवा थाना परिसर में हुआ लोकार्पण

वैढ़न,सिंगरौली। मंगलवार को सिंगरौली जिले के मोरवा थाना परिसर में नवनिर्मित पुलिस अतिथि गृह का लोकार्पण वेंकाटेश्वर राव पुलिस महानिदेशक रीवा जोन एवं भोला सिंह (अध्यक्ष सहप्रबंधक निदेशक) एनसीएल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि सिंगरौली कलेक्टर अरुण कुमार परमार एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, एनसीएल निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) जितेंद्र मलिक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
सर्वप्रथम एसडीओपी राजीव पाठक एवं निरीक्षक यू पी सिंह ने पधारे सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात सभी की उपस्थिति में पुलिस अतिथि गृह का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर एनसीएल सीएमडी भोला सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस है तभी हम हैं। सभी साथ मिलकर कार्य करते हैं। हमारी कोशिश रहती है कि सभी पुलिस अधिकारी व कर्मी अच्छे जगहों पर रहकर सुविधा से अपना कार्य कर सकें। इसी भावना के साथ इस भवन का भी निर्माण कराया गया है। एनसीएल सभी की कंपनी है यहां सभी के सहयोग से कार्य होता है।
इस अवसर पर पधारे कलेक्टर सिंगरौली अरुण कुमार परमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी तरह से कार्य करने के लिए हमें अच्छी जगह की आवश्यकता रहती है। जिसमें हम सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य कर सकें, यह हमारे कार्य पर भी प्रभाव डालता है। उन्होंने सीमित समय के भीतर इतने अच्छे भवन निर्माण के लिए एनसीएल प्रबंधन को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं इस लोकार्पण समारोह में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने कहा की जब हमारे पुलिस कर्मियों को कार्य के लिए अच्छा वातावरण मिलता है तो उसका असर उनके कामों में दिखता है। मोरवा में अतिरिक्त पुलिस बल को रुकवाने की समस्या हमेशा बनी रहती थी। हमारे आग्रह पर सिर्फ 9 महीने के भीतर एनसीएल प्रबंधन ने एक अच्छा भवन बनाकर तैयार कर दिया। अब पुलिसकर्मी और बेहतर तरीके से अपना कार्य कर सकेंगे। इसके लिए उन्होंने एनसीएल प्रबंधन को पुलिस परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
गौरतलब है कि 18 जुलाई 2022 को निरीक्षक मनीष त्रिपाठी की उपस्थिति में इस पुलिस अतिथि गृह का निर्माण शुरू कराया गया था। यह भवन पुलिस अधिकारियों समेत अतिरिक्त बल को रुकवाने के उद्देश्य बनाया गया है। जिसमें एक सूट रूम, एक बैडरूम, डायनिंग हॉल, फ़ोर्स को रुकवाने के लिए हॉल, बैठकों के लिए हॉल बनाया गया है जो थाना परिसर से अंदर ही अंदर जुड़ा रहेगा। इस दौरान मोरवा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों समेत मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे।