मध्य प्रदेश

बलियरी के चर्चित मुल्ला कबाड़ के ठिकाने पर पुलिस की दबिश

एसडीओपी मोरवा सहित तीन थाना प्रभारियों ने दल बल सहित की छापामार कार्यवाही

वैढऩ,सिंगरौली। पुलिस प्रशासन द्वारा बुधवार को मुल्ला कबाड़ दुकान पर दबिश दी गयी।  जिससे दूसरे थानो में संचालित कबाड़ कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में मुल्ला कबाड़ी के नाम से चर्चित कबाड़ दुकान कई दशक से संचालित है. जिसमें मुल्ला कबाड़ी की असमय मौत के बाद उसके बेटों मो. जावेद और महफूज आलम के द्वारा कबाड़ दुकान चलाया जा रहा है. बैढ़न क्षेत्र में कबाड़ दुकान के कारण कबाड़ कारोबारियों की धमा चौकड़ी से आये दिन चोरिया हो रही थी. जिसकी शिकायत एसपी से की गई थी. पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक के नेतृत्व में तीन थानों थाना प्रभारियों का दल द्वारा कबाड़ व्यवसायी के उद्योग दीप बलियरी स्थित ठिकाने पर भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी है. बताया जाता है कि पुलिस द्वारा औचक छापामार कार्यवाही की गयी और वही स्टॉक रजिस्टर व कबाड़ के किस्मो की जाँच जारी है ।


बताया जाता है कि छापे के दौरान कुछ वाहन काटते समय पाया गया, जिसमें कागजात भी दिखाने को कहा गया. बताया जाता है कि कई घंटे तक जांच जारी रही. हलाकि पुलिस प्रशासन ने अभी तक जाँच में खामियों का खुलासा नहीं किया है.इस मौके पर मोरवा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव पाठक, बरगवा थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह, मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक यूपी सिंह, माड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी सहित तीनों थाना के एसआई , एएसआई, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक मौके पर मौजूद रहे ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV