कई शिकायतों के बावजूद नहीं बन सकी साढ़े तीन किलोमीटर की सड़क
ग्राम पंचायत गोभा के ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश, बरसात के दिनों में बंद हो जाता है आवागमन

वैढ़न,सिंगरौली। मप्र सरकार का इन दिनों विकास यात्रा पर फोकस है। सरकार अपनी उपलब्धियो को जनता तक ले जाना चाहती है। सरकारी तंत्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार में जुटा हुआ है। परन्तु ग्राम पंचायत गोभा अंतर्गत पऊआ बॉर्डर से लेकर आमडीह टोला तक लगभग ३.५ किलोमीटर की सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने पिछले कुछ वर्षांे से जिला कलेक्टर से लेकर सीएम हेल्पलाईन तक कई बार शिकायत दर्ज करायी परन्तु अब तक उन्हें मात्र शिकायत बंद कराने की ही हिदायत दी गयी।
ग्राम पंचायत क्षेत्र गोभा के अंतर्गत पऊआ बॉर्डर से लेकर आमडीहटोला तक टोला तक आने जाने का अत्यंत ही दुर्गम मार्ग है। ग्रामीणों में जन आक्रोश व्याप्त है यहां की रोड सीएम हेल्पलाइन नंबर में कई बार शिकायत करने के बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के द्वारा समस्या का निराकरण अभी तक नहीं किया गया। उनका कहना है यह रोड मेरे विभाग के अंतर्गत नहीं है और गांव के सरपंच का कहना है कि हमारे फंड में गवर्नमेंट पैसा नहीं देती है तो हम रोड कहां से बनवाएं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय में आना जाना अत्यंत ही कष्टदायक हो जाता है। नदी नाले से लेकर के किसी तरह लोग अपना जीवन जोखिम में डालकर मेन रोड तक आ पाते हैं ग्रामीण लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा 3.५ किलोमीटर की रोड और पुलिया का निर्माण कराया जाए। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आप सीएम हेल्पलाईन की शिकायत वापस ले लीजिए हम रोड का कार्य करा देंगे, अगर नहीं कराते हैं तो फिर पुन: कंप्लेंट कर देना कई बार शिकायत करने के बावजूद शिकायत का अभी तक निराकरण नहीं हुआ सिर्फ कागजी कार्यवाही होती है। अधिकारी अपनी जवाबदारी से बचना चाहते हैं इसमें आम जनमानस को आए दिन कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।